धमतरी

नल कनेक्शन में घटिया पाइप
29-Feb-2024 3:17 PM
नल कनेक्शन में  घटिया पाइप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 29 फरवरी। नगर पंचायत द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नये बने मुख्य मार्ग को खोदकर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। जिसमें घटिया स्तर के प्लास्टिक पाइप लगाने के आरोप  लग रहे हंै। भारी वाहनों के दबाव और मौसमी प्रभाव से पाइप लाइन फटने से आए दिन सडक़ खोदने की नौबत आ सकती है। 

ज्ञात हो किनगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 चर्रा रोड में तालाब किनारे बने नवनिर्वाचित मकान में निकाय द्वारा नया नल कनेक्शन दिया जा रहा है।

संबंधित वार्डवासियों ने आरोप लगाते बताया कि पिछले महीने बनी सडक़ को खोदकर नल कनेक्शन दिया जा रहा है। जिसमें शासकीय गाइड लाइन की अनदेखी कर महज़ 4-6 इंच की गहराई में पीवीसी पाइप डाला जा रहा है। जो भारी वाहनों के दबाव में आए दिनों खराब होने पर, मरम्मत के लिए बार बार रोड को तोड़ा जाएगा।

 इस बारे में जल विभाग के सभापति डुमेश साहू ने बताया कि नल कनेक्शन समाग्री हितग्राहियों को उपलब्ध करना होता है, इसमें गुणवत्ता का ध्यान यदि नहीं रखा जा रहा है तो इसमें संबंधित अधिकारियों को गाइड लाइन पालन करने का निर्देश दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news