बस्तर

पूर्व सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए ब्रिगेडियर विवेक
29-Feb-2024 3:35 PM
पूर्व सैनिक सम्मेलन में शामिल  हुए ब्रिगेडियर विवेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 फरवरी।
पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं तथा उनके आश्रितों हेतु सैनिक सम्मेलन ब्रिगेडियर विवेक शर्मा बीएम एस सेवानिवृत्ति संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर विंग कमांडर जेपी पात्रो जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओआईसी ईसीएचएस कर्नल अक्षय कुमार कर सेवानिवृत्ति सार्जेंट लेफ्टिनेंट कमांडर वाई सी जॉनसन की उपस्थिति में 28 फरवरी को सुबह 11.30 बजे कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा बीएसएम संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व सैनिकों को ज्यादा से ज्यादा केंद्र सैनिक बोर्ड तथा राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता का लाभ उठाए जाने पर प्रकाश डाला। वहीं दूरदराज में रहने वाले पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों हेतु लैपटॉप तथा बायोमेट्रिक एवं संबंधित उपकरण प्रदान किया गया ताकि दूर दराज में रहने वाले पूर्व सैनिकों को डीएलसी तथा अन्य ऑनलाइन सुविधा हेतु लाभान्वित किया जा सके। 

उन्होंने पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस के माध्यम से इलाज कराने हेतु भी मार्गदर्शन दिए साथ ही किसी भी प्रकार के कठिनाई होने पर फोन के माध्यम से सक्षम अधिकारी को संपर्क करने को कहा। अंत में ब्रिगेडियर श्री शर्मा संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा सैनिकों को एवं पूर्व सैनिकों की विधवाओं से सुझाव मांगे, किसी की कोई समस्या व सुझाव ना होने पर सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की। 

इसी क्रम में ब्रिगेड विवेक शर्मा द्वारा सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में नवनिर्मित सैनिक वाटिका का उद्घाटन एवं स्वल्पाहार के साथ सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news