रायपुर

10-12वीं की परीक्षा कल और मूल्यांकन 14 से
29-Feb-2024 3:50 PM
10-12वीं की परीक्षा कल और मूल्यांकन 14 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 फरवरी।
शिक्षा सत्र 23-24 के लिए 10-12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। जो 23 मार्च तक चलेंगी। प्रदेश के 2400 से अधिक परीक्षा केंद्रों में  कल 12वीं और परसों 10 वीं का पहला पेपर होगा। माशिमं ने जिला प्रशासन, जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों के साथ चर्चा कर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी परीक्षा केंद्रों के लिए  प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गई हैं। जो समीपस्थ थानों में रख़े गए हैं।  बीजापुर के एक परीक्षा केंद्र के लिए कल हेलिकॉप्टर से यह गोपनीय सामग्री भेजी गई। 

इस वर्ष की 10वीं परीक्षा में 3,39889 नियमित और 5634 स्वाध्यायी, 12 वीं में नियमित 2,53768 और 7252 स्वाध्यायी छात्र छात्राएं शामिल हो रही हैं। दोनों ही कक्षाओं के सभी पर्चे  सुबह की पाली में होंगे। नकल की दृष्टि से संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में पुलिस की निगरानी बिठाई गई है। साथ ही नकल रोकने सभी  कलेक्टरों के साथ माशिमं जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल स्तर पर भी उडऩ दस्ते गठित कर दिए गए हैं। जो कल से औचक दबिश देंगे।

23 मार्च को अंतिम पर्चा निर्धारित है। आसन्न लोकसभा चुनावों को देखते हुए माशिमं ने मूल्यांकन परीक्षाओं के दरम्यान ही शुरू कर देने का फैसला किया है। यह दो चरणों में कराया जाएगा । पहला चरण 15-16 मार्च और दूसरा 24-25 के बाद होगा। नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में घोषित करने का लक्ष्य है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news