रायपुर

चोरी, गुम हुए सवा करोड़ के मोबाइल फोन जब्त, हकदारों को वापस
29-Feb-2024 3:53 PM
 चोरी, गुम हुए सवा करोड़ के मोबाइल फोन जब्त, हकदारों को वापस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 फरवरी। 
शहर पुलिस ने  लगभग 1.25 करोड़ रूपए के  कीमती गुम और चोरी हुए  601 मोबाईल फोन जब्त,और ढूंढ कर  स्वामियों को वापस  किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बरामद किये सभी फोन उनके हकदारों को  वितरित किया।ये गुम,चोरी मोबाईल फोन को देश के कई शहरों से  बरामद किए गए ।

गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा तकनीकी विष्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल रायपुर में जमा करने कहने पर मोबाईल धारक  फोन को बंद भी कर देते  थे । जिस पर टीम के अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को चोरी या गुम मोबाईल चलाये के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कुरियर कराया गया है। चोरी के मोबाईल जिन मामलों में बरामद हुए है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है। 

रायपुर पुलिस ने  उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार पुलिस के समन्वय से  फोन बरामद किया गया।  पुलिस ने जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने  की स्थिति में तत्काल 222.ष्द्गद्बह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके।  अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा 
सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news