दुर्ग

लीज से ज्यादा क्षेत्र की खुदाई की शिकायत, सौंपा ज्ञापन
29-Feb-2024 4:00 PM
लीज से ज्यादा क्षेत्र की खुदाई  की शिकायत, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 फरवरी। एक तरफ कलेक्टर ने अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है वहीं दूसरी ओर पाटन विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया (कुरूद डीह)में ग्रामीणों ने लीज क्षेत्र से ज्यादा क्षेत्र की खुदाई किए जाने शिकायत की है ठेकेदार उमाशंकर सिन्हा ने मिट्टी खुदाई की अनुमति लेकर मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है मामले में सरपंच शैल बाई बंजारे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

 शिकायत कर्ता ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार पंचायत द्वारा दिए गए प्रस्ताव के नियमों का पालन नहीं कर रहे है। लीज क्षेत्रफल से ज्यादा जगह की खुदाई कर रहे है। यही नहीं मिट्टी निकालने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बांध को गहरा खोदकर मुरूम निकाला जा रहा है। लगभग 12 फीट तक मुरूम की अवैध खुदाई किया जा चुका जिससे की बांध खाई बनती जा रही है, जो की कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर खुदाई पर तत्काल रोक लगाने मांग की है। इस कलेक्टर ने उन्हें अवैध खनन पर रोक लगाने कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया गया है कि पिछले साल ग्राम पंचायत खमहरिया द्वारा झिट निवासी उमाशंकर सिन्हा को चर्च बांध का मिट्टी निकालने के लिए प्रस्ताव दिया था। जिसके आधार पर खनिज विभाग ने लीज जारी किया है। लेकिन जितने क्षेत्रफल का लीज हुआ है उसकी खुदाई पहले से किया जा चुका है। अब लीज के क्षेत्रफल से अधिक एरिया पर खुदाई किया जा रहा है। सरपंच शैल बाई बंजारे और अन्य पंचों ने बताया की मिट्टी निकालने का प्रस्ताव दिया था लेकिन लीजधारी द्वारा मुरूम निकालने के लालच में बांध की ज्यादा खुदाई कर दिया गया है। कई बार मना किया गया लेकिन खुदाई बंद नही किया गया।  चर्च बांध पर खुदाई को रोकने पंचगण मौके पर भी गए लेकिन इसके बाद भी खुदाई जारी रहा। अब जब मुरूम खुदाई करने वाले उमाशंकर सिन्हा की मनमानी बढ़ती गई तो फिर कलेकेटर के पास शिकायत करने आना पड़ा। मुरूम खुदाई के कारण गांव में अनावश्यक विवाद की भी स्थिति बन रही हैं । ज्ञापन सौंपने वालों में  सरपंच  शैल बाई बंजारे, ज्योति देशलहारे, ममता सांग सुलतान, भारती यदु, कुंती, ममता सिंगौर, कांति, प्रह्लाद यदु, विजय यदु, संतोष कुमार, राजेश कुमार, लक्ष्मी यदु, सविता ठाकुर, आशा देशलहरे शामिल है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news