रायपुर

गली में पानी बहने, पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गलौज मारपीट
29-Feb-2024 7:25 PM
  गली में पानी बहने, पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गलौज मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 फरवरी। घर  के रास्ते की गली में पानी बहाने चाचा भतीजी  और दो अलग अलग कंपनी के कर्मचारियों के बीच मारपीट के मामले दर्ज किए गए।

 विधायक पुलिस के मुताबिक एकता चौक सड्ढू निवासी लता कुर्रे (34) और मंताराम कुर्रे आपस मेम चाचा भतीजी हैं। कल शाम लता पानी कि उपयोग कर रही थी।इस दौरान पानी बहकर घर की गली में आने लगा। इस पर दोनों में विवाद, बहस गाली गलौज के साथ मंताराम ने जान से मारने की धमकी दी। लता की रिपोर्ट पर पुलिस ने 294,506 का मामला दर्ज कर लिया है। इधर महावीर नगर चौक पर बीती आधी रात दो बजे मोहन नाम के व्यक्ति ने कटोरा तालाब निवासी निर्मल  वासवानी (34) के साथ पैसे की वापसी को लेकर मारपीट और लोहे के पाइप से हमला कर फरार हो गया । उरला के कन्हेरा तालाब के पास कुम्हारी निवासी चेतन निषाद और उसके भाई के साथ उसके साथ काम करने वाले चार लोगों ने मारपीट कर पत्थर से हमला किया । वह बाहुबली नामक कंपनी में काम करता है। हमलावर कंपनी का संचालक और तीन अन्य कर्मचारी बताए गए हैं। उरला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेरीखेड़ी मंदिर हसौद में समता कॉलोनी रायपुर निवासी धर्मेन्द्र साहू (34) कल रात  अपनी कार से जा रहा था। जहां मौजूद रोमन सोनवानी,टिकेश्वर और साथियों ने गाली गलौज कर हाथापाई की और धर्मेंद्र सी कार में डंडे से तोडफ़ोड़ की।  इन सभी मामलों की संबंधित थाना पुलिस ने धारा 294,506, 323,427,34 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

 


अन्य पोस्ट