रायपुर

आईआईटी रायपुर, राउरकेला को महानदी के बेसिन संरक्षण की जिम्मेदारी
29-Feb-2024 7:26 PM
आईआईटी रायपुर, राउरकेला को महानदी के बेसिन संरक्षण की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 फरवरी। आईआईटी  रायपुर,छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी के बेसिन संरक्षण की योजना बनाएगा।

गुरूवार को दिल्ली में  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सी मौजूदगी में महानदी समेत  6 नदियों के बेसिन प्रबंधन की दिशा में शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग के लिए 12 तकनीकी शिक्षा संस्थानों के बीच समझौते  किए गए। इस  समारोह में कहा, च्च्आगे भी चुनौतियां सामने आएंगी लेकिन अगर देश में बेसिन प्रबंधन का काम इसी प्रकार से आगे बढ़ता रहा और प्रगति होती रही तो जल संसाधनों से समृद्ध भारत का सपना बहुत जल्द ही साकार होगा।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, विश्व के अन्य देश नदी बेसिन प्रबंधन पर भारत से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए तत्पर होंगे। यह समझौता राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय और शैक्षणिक संस्थानों के बीच किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा और पेरियार के बेसिन प्रबंधन की स्थिति का मूल्यांकन एवं प्रबंधन योजना के लिए आवश्यक तकनीकी अनुसंधान, निगरानी और संग्रह करने की जिम्मेदारी 12 संस्थानों (विभिन्न आईआईटी, एनआईटी और नीरी) को प्रदान की गई है।

 निम्नलिखित संस्थानों को इनकी जिम्मेदारीदी गई है

अरमडा बेसिन प्रबंधन - आईआईटी इंदौर और आईआईटी गांधीनगर

गोदावरी बेसिन प्रबंधन - आईआईटी हैदराबाद और नीरी नागपुर

महानदी बेसिन प्रबंधन - आईआईटी रायपुर और आईआईटी राउरकेला

कृष्णा बेसिन प्रबंधन - एनआईटी वारंगल और एनआईटी सुरथकल

कावेरी बेसिन प्रबंधन - आईआईएससी बैंगलोर और एनआईटी त्रिची

पेरियार बेसिन प्रबंधन - आईआईटी पलक्कड़ और एनआईटी कालीकट

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news