कोण्डागांव

गुण्डाधुर महाविद्यालय में रासेयो बी प्रमाण पत्र परीक्षा
29-Feb-2024 10:49 PM
गुण्डाधुर महाविद्यालय में रासेयो बी प्रमाण पत्र परीक्षा

कोंडागांव, 29 फरवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव  के द्वारा प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल, जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे, कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई एवं रासेयो विशेष सलाहकार हनी चोपड़ा के मार्गदर्शन में 29 फरवरी को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया।

 परीक्षा में 23 स्वयंसेवक शामिल हुए, जिसमें बाह्य परीक्षक के रूप में जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे का आगमन हुआ और उनके द्वारा स्वयंसेवकों को रासेयो से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे गये, साथ ही साथ विभिन्न जानकारियां भी दी गई, और स्वयंसेवकों को अग्रिम वार्षिक परीक्षा हेतु मार्गदर्शित किया।

  परीक्षा को सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयंसेवक मुकेश पोयाम, देवेंद्र सेठिया, जिगेश कोमरे, द्रोणा प्रसाद, प्रियंका सोरी, रयतू कश्यप, बिंदिया नेताम, भावेश पोयाम, दिशा नेताम, मुकेश कुमार, मनेश एवम् सूर्यप्रकाश का विशेष योगदान रहा। बी प्रमाण पत्र परीक्षा में परीक्षार्थी स्वयंसेवक मनीषा नेताम, लक्ष्मी, विशाल, लक्ष्मीनाथ, महिमा, मोतीन, अंजू पटेल, भुनेश्वर पोयाम, अजय, संजय कुमार, बलराम, नागेश, जयलाल, संध्या, प्रमिला, हरिचंद, मंगोती, संजय कोर्राम, चांदनी, लिशा, मूंजी, मिनिता एवम् सुखलाल आदि शामिल हुए। महाविद्यालय में बी प्रमाण पत्र परीक्षा के साथ साथ रासेयो का एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित किया गया था जिसमे साथी स्वयंसेवक बरखा नाग, खिलेंद्र, ओमप्रकाश, अंजू बॉस, कशिश यादव, डोलेश्वरी, डॉली ठाकुर, दुर्गेश, प्रतिभा एवं धनसाय उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news