बस्तर

इंद्रावती में डूबा युवक, अंडरवाटर कैमरे से मिली लाश
29-Feb-2024 10:50 PM
इंद्रावती में डूबा युवक, अंडरवाटर कैमरे से मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 फरवरी। घोटिया थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के एनीकट में एक युवक डूब गया। उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी, नहीं मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जहाँ टीम के द्वारा अंडरवाटर कैमरे की मदद से पत्थर के नीचे फंसे युवक की लाश को खोज निकाला।

पुलिस ने बताया कि गाँव का लखन मौर्य नदी में नहाने के लिए गया हुआ था, अचानक से गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। परिजनों के द्वारा युवक के घर नहीं आने पर जब इंद्रावती नदी के एनीकेट में पहुँचे तो उसका कपड़ा देख उसके डूबने का अंदेशा लगाया गया।

पुलिस टीम को सूचना दी गई, काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चला। ऐसे में नगर सेना सेनानी एस मार्बल को मामले की जानकारी दी गई।

श्री मार्बल ने अपने एसडीआरएफ की एक टीम को कैमरे से लेकर अन्य सामानों के साथ घोटिया के इंद्रावती एनीकेट भेजा गया, जहाँ अंडरवाटर कैमरे को डालकर जब युवक की तलाश की गई तो पत्थरों के बीच फंसे युवक के शव को निकाला गया,

पुलिस के अनुसार सुबह 11 बजे घोटिया थाना प्रभारी द्वारा इंद्रावती नदी के ऐनीकट के पास एक व्यक्ति के कपड़ों को देखकर डूबे होने की अंदेशा लगाया गया , जिसमें तत्काल एसडीआरएफ टीम माय इक्वियूपमेंट सहित पहुँची थी, टीम द्वारा नारायण पाल स्थित अनिकेट के पास पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया।

पानी साफ होने के कारण नीचे पथरीलों में फंसे हुए शव को अंडरवाटर कैमरा के मदद से देखा गया और दो जवान द्वारा स्क्यूबा ड्राइविंग सूट का प्रयोग कर कठिन परिस्थितियों में लखन मौर्य के शव को निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news