महासमुन्द

बावनकेरा सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित
01-Mar-2024 8:27 PM
बावनकेरा सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 1 मार्च। बावनकेरा सरपंच के विरूद्ध पंचों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव 12-3 से पारित हो गया। पक्ष में 3 तथा विपक्ष में 12 मत पड़े।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बावनकेरा के सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

 28 फरवरी को रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार पटेवा की उपस्थिति में विधिवत पंचों का मतदान कराया गया। जिसमें पक्ष में स्वयं सरपंच रानी डोगेश्वर टंडन सहित 3 मत प्राप्त हुए एवं विपक्ष में 12 मत मिले। कुल 15 मत वैध पाए गए।

रिटर्निंग आफिसर द्वारा विधिवत अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की घोषणा की गई तथा सरपंच रानी डोगेश्वर टंडन अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे।

ग्राम व पंचायत बावनकेरा के पंचों ने सरपंच रानी डोगेश्वर टंडन पर मनमानीपूर्वक कार्य करने, शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं करने सहित पंचों को सूचित किए बिना कार्य करने का आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।


अन्य पोस्ट