कोण्डागांव

नवीन बस स्टैंड की 9 दुकानें नीलाम पद्धति से वितरित
01-Mar-2024 10:33 PM
नवीन बस स्टैंड की 9 दुकानें नीलाम पद्धति से वितरित

नपा को 80 लाख से अधिक का राजस्व लाभ

कोण्डागांव, 1 मार्च। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के नवीन बस स्टैंड स्थित दुकानों का नगर पालिका परिषद के माध्यम से 26 फरवरी को नीलाम पद्धति से वितरण किया गया। नगर पालिका को नवीन बस स्टैंड में बने दुकानों की नीलामी से 80 लाख रुपए से अधिक का राजस्व लाभ हुआ है।

सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर ने बताया कि, 9 दुकानें नीलामी के लिए रखे गए थे, जिसमें से सभी नीलाम कर दिए गए हैं। नीलामी के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी समेत अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि कोण्डागांव में वर्तमान बस स्टैंड से लगभग 5 गुना बड़ा नया बस स्टैंड चिखलपुटी में निर्मित किया गया हैं। नया बस स्टैंड में सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यावसायिक परिसर के तहत 9 दुकानों का निर्माण किया गया है। इनका आज नीलामी पद्धति से वितरण किया गया।

यहां नीलामी के लिए 9 दुकानों को एसटी, एससी, ओबीसी, महिला, शिक्षित बेरोजगार और मुक्त वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया था। जिसमें से सबसे निचली बोली 3 लाख 95 हजार एसटी वर्ग से लगाई गई। वहीं सर्वाधिक बोली महिला वर्ग से 16 लाख 25 हजार रुपए की लगाई गई।

सीएमओ भूपेंद्र वाडेकर ने बताया कि, इस तरह से कुल 80 लाख 95 हजार रुपए में सभी दुकानों की नीलामी की गई है। इसमें से एक चौथाई की कुल राशि 20 लाख 23 हजार रुपए की पहली किस्त 27 फरवरी तक नगर पालिका के पास जमा करने के निर्देशित दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news