कोण्डागांव

स्वदेशी तकनीक और प्रौद्योगिकी की विकास यात्रा में सार्वजनिक व वैज्ञानिक सहयोग के द्वार खुले-ध्रुव
01-Mar-2024 10:36 PM
स्वदेशी तकनीक और प्रौद्योगिकी की विकास यात्रा में सार्वजनिक व वैज्ञानिक सहयोग के द्वार खुले-ध्रुव

कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 मार्च। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव के रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के पश्चात औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय पॉलीटेक्निक, कोण्डागाँव के रसायन विषय के व्याख्याता टी.आर. ध्रुव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में केमिकल सोसायटी के संरक्षक एवं रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने बताया कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के लिए एक थीम बनाई जाती है जिसके आधार पर सालभर काम किये जाते हैं, इस वर्ष की थीम च्विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक रखी गयी है।

 इस दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। विज्ञान से गलत धारणा और अंधविश्वासों (अन्धविश्वासों) का विनाश होता है। विज्ञान और तकनीक को प्रसिद्ध करने के साथ ही देश के नागरिकों को इस क्षेत्र मौका देकर नई ऊँचाइयों को हासिल करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है।

मुख्य अतिथि श्री ध्रुव ने कहा कि आज भारत की स्वदेशी तकनीक और प्रौद्योगिकी की विकास यात्रा में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक एवं वैज्ञानिक सहयोग के द्वार खुल चुके हैं। देशवासियों के समग्र कल्याण के लिए आज घरेलू प्रौद्योगिकियों का विकास किया जा रहा है, जो विकसित भारत की राह में एक बड़ा योगदान होगा. विदित हो कि स्वदेशी तकनीकी विकास, वैज्ञानिकों, उद्यमियों, किसानों और कामगारों को एक साथ काम करने और समग्र रूप से मानवता की भलाई में योगदान करने का अवसर देती है। अन्य वक्ताओं के रूप में महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे ने कहा कि प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी विजऩ विकसित भारत 2047 को बहुत सी घरेलू विधियां और तकनीक इस्तेमाल करके हम बहुत पहले ही पा सकते हैं और विकसित बन सकते हैं।

गृह विज्ञान विभाग से नेहा बंजारे ने केमिकल सोसायटी के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों में विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के अतिरिक्त लोगों में वैज्ञानिक अभिरुचि भी पैदा करने में सहायक हैं।

इसके बाद एमएससी रसायन चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र दामोदर मरापी द्वारा दैनिक जीवन में रसायन विषय पर चाय की उतपत्ति, लाभ और हानि पर एक बड़ा ही रोचक प्रेजेंटेशन दिया।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमूल्य सिंह व निधि झा, द्वितीय स्थान पूजा कश्यप, करिश्मा कौशिक व प्राची देवांगन की टीम ने, तृतीय स्थान आँचल देवांगन, तनु यादव व नवीना सेठिया की टीम ने, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शालिनी पोया, द्वितीय स्थान करिश्मा कौशिक, तृतीय स्थान मीखा जुबले ने, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सना सिल्लाट, द्वितीय स्थान रामायण सिंह, तृतीय स्थान प्रेमबति ने, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्रोणा प्रसाद हियाल, द्वितीय स्थान सौम्या दुबे, तृतीय स्थान पूजा कश्यप ने, और विज्ञान प्रश्नोत्तरी को मानसी और आशुतोष ने कुंन बनेगा विज्ञानपति नाम देकर तीन लाइफ़लाइंस के साथ बड़ा ही रोचक बना दिया ।

क्विज में प्रथम स्थान हाशिम रज़ा व के. ओमशंकर की टीम, द्वितीय स्थान आँचल देवांगन व हर्षवर्धन श्रीवास की टीम, तृतीय स्थान निधि झा व अमूल्या सिंह ने प्राप्त किया जिनमें निर्णायक की भूमिका महाविद्यालय के प्राध्यापकों में शोभाराम यादव, रूपा सोरी, डॉ आकाश वासनीकर, समलेश पोटाई, लोचन सिंह वर्मा, झामेश्वरी साहू, रामेश्वरी, जयश्री साहू, नन्द कुमार, हनी चोपड़ा, शिल्पा दर्रो तथा आशना राजपूत ने निभाई।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग से विश्वविद्यालयीन प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों ययाति साहू, श्रेयश चाको, यामिनी बघेल तथा प्रियंका ठाकुर को भी अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नीता नेताम ने किया और इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। यह कार्यक्रम केमिकल सोसायटी के सदस्य के रूप में जी. काव्या, दामोदर, ईश्वरी, निभा, मंजू, नमृता, प्रकाश, मनीषा, देविका, खेमबति, कमल, उत्तम, आशुतोष, मानसी, नितेश, गीतेश, नमिता, मेघा, चंचला , चंचल, लता, शारदा, कीर्ति, रीना, लखेश्वरी, अनुराधा, अनुषा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं क्रियान्वयन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ  किरण नुरूटी, डॉ पुरोहित सोरी, अर्जुन सिंह नेताम, समस्त अतिथि व्याख्याता सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news