कोण्डागांव

छुट्टियों पर घर आए फौजी ने दिया बच्चों को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण
01-Mar-2024 10:37 PM
छुट्टियों पर घर आए फौजी ने दिया बच्चों को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 मार्च। भारतीय थल सेना में सेवारत सैनिक राजूराम नेताम छुट्टियों के दौरान अपने गृहग्राम बन जुगानी आए हुए थे। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा  दिये जा रहे निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रतिदिन बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए विकास नगर स्टेडियम पहुंचते थे।

 विदित है कि पूर्व सैनिकों के साथ-साथ सेवारत सैनिक भी छुट्टियों के दौरान निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में अपना योगदान देते हैं।

29 फरवरी उनकी छुट्टियां खत्म होने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा  पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू,  उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक  ढालेश साहू , सेवारत सैनिक गोपाल, जय प्रकाश देवांगन, कमलेश  और प्रशिक्षण ले रहे लडक़े और लड़कियां मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट