महासमुन्द

बाम्हनडीह पटपरपाली में 10 माह में 11 से अधिक घरों में चोरी
02-Mar-2024 2:41 PM
बाम्हनडीह पटपरपाली में 10 माह में 11 से अधिक घरों में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 मार्च। खबर मिली है कि महासमुंद जिले के ग्राम बाम्हनडीह पटपरपाली में बीते 10 माह में 11 से अधिक घरों में चोरी हो चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक सभी चोरियां दोपहर के समय हुई है। इस घटना में अब तक एक भी मामला पुलिस में दर्ज नहीं है।

शुक्रवार 1 मार्च को इस गांव में एक घर का ताला टूटा है। हालांकि इस बार ग्रामीणों की नजर पडऩे के बाद चोर भाग निकले। मालूम हो कि चंदरपुर पेट्रोल पंप के समीप एक बाड़ी में स्थित भवन में दोपहर को दो लोग घुसे थे। लेकिन आसपास के ग्रामीणों की नजर पडऩे के बाद चोर समान छोडक़र भाग निकले। बाड़ी के चौकीदार भोला यादव ने बताया कि चोरों ने अपनी बाइक पेट्रोल पंप के पास छोड़ा था और चोर-चोर चिल्लाने के बाद कटीले तार को फ ांद कर भाग निकले।

जिले के कोमाखान थाना में सभी चोरी की शिकायत ग्रामीणों ने की है लेकिन अभी तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस कहती है कि जांच जारी है। बकरी चरवाहा परिवार ने भी कई बार थाने का चक्कर लगाया लेकिन इनका रिपोर्ट नहीं हुआ। इस तरह कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पटपरपाली में कुछ माह के भीतर ही 2 दर्जन से अधिक चोरियों ने पुलिस विभाग के कान खड़े कर दिए हैं। चोरों ने किसानों के बोर पंप सहित ग्राम पंचायत के सोलर पैनल एवम् बोर की चोरी कर ली है। भोला यादव, जरहू साहू, भूषण यादव, उमेंद साहू, साल्हेभांठा निवासी राजकुमार, कौशल, गणेश, सुरेश, कार्तिक के अलावा गांव में और घरों में चोरी की घटना हुई है।

 

पटपरपाली में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषण,इलेक्ट्रॉनिक,मोबाइल सहित नगदी रुपए की चोरी को अंजाम दिया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news