दुर्ग

घर में मिली 30 बोरी पीडीएस चावल, भाजपाइयों ने पहुंचाया थाना
03-Mar-2024 2:42 PM
घर में मिली 30 बोरी पीडीएस चावल, भाजपाइयों ने पहुंचाया थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 मार्च।
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से जारी पीडीएस चावल की तस्करी के खिलाफ भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है। नतीजतन हर रोज गरीबों का चावल गाडिय़ों में लाद कर ले जा रहे लोग पकड़े जा रहे हैं। 

कल औद्योगिक क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में गुरूद्वारा के पास लगभग 25 बोरियों में पीडीएस चावल लेकर जा रहे लोगों को भाजपा कार्यकर्ता अवतार सिंह गिल और रोहित यादव ने रोक कर थाना ले गए थे। आज फिर कैम्प-1 संग्राम चौक में चावल की बोरियां पकड़ी हैं।

पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह चावल पीडीएस का है जिसे किसी राहुल गुप्ता उर्फ निक्की के कहने पर गाडिय़ों में भर कर बोरियां बदलने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान भाजपा के कार्यकर्ता अवतार सिंह गिल और रोहित यादव की नजर पड़ी और उन्होंने संग्राम चौक के पास एक घर के भीतर चावल की लगभग 30 बोरियां देख पुलिस को खबर की। बोरियों को लादने खड़े वाहन को भी रोक लिया गया है। खाद्य विभाग को सूचना दे चावल वैशाली नगर थाना ले जाया गया है।  अवतार ने बताया कि विधायक रिकेश सेन ने साफ निर्देश दिए हैं कि वैशाली नगर विधानसभा में कोई भी अवैध काम नहीं होगा। चावल माफिया गरीबों का हक मार लाखों की चांदी काट रहे थे, अब ऐसे लोगों पर भाजपा कार्यकर्ता पूरी नजर रख रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news