धमतरी

युंका ने फूंका गृहमंत्री का पुतला
03-Mar-2024 2:46 PM
युंका ने फूंका गृहमंत्री का पुतला

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 मार्च। 
युवा कांग्रेस धमतरी ने प्रदेश के गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित होकर गृहमंत्री के खिलाफ नारेबजी करते हुए गृह मंत्री का पुतला दहन किया।

युवा कांग्रेसियों का कहना है कि सरगुजा से लेकर सुकमा तक अपराधी बेलगाम है। प्रतापपुर में होटल व्यवसायी के पुत्र को अगवाह के उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या कर जला दिया गया पैसों के खातिर इस घटना में हत्यारा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता निकला इसी के विरोध में पुतला दहन किया गया है।

कार्यक्रम में आशीष द्विवेदी, आकाश दीक्षित, उदित साहू, नरेंद्र सोनवानी, कुलेश्वर देवांगन, तारिक रजा कादरी, गुरुगोपाल गोस्वामी, गौतम वाधवानी, हितेश गंगवीर, पुखराज साहू, राकेश मौर्या, विशु देवांगन, तोमेश साहू, देवेंद्र देवांगन विष्णु सिन्हा तोगेश साहू विक्रम साहू पुखराज साहू तोगु गुरूपंच, दिनु यादव, जागेश्वर कुम्भकार, राज देवांगन तिलक सिन्हा, आशुतोष खरे, पवन यादव, दिनेश यादव, विशु देवांगन,  अमर नाग, पंकज तिवारी, तामेश नागरची, राहुल पोताई, नीलकमल नागरची, राजेश ध्रुव, होरीलाल साहू, सनत साहू।
 


अन्य पोस्ट