रायपुर

बेन्द्री में भागवत कथा
03-Mar-2024 3:16 PM
बेन्द्री में भागवत कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 3 मार्च।
समीपस्थ ग्राम बेंद्री में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन शीतला माता मंदिर प्रांगण में 28 फरवरी से 8 मार्च तक किया जा रहा है। 
प्रवचनकर्ता पंडित हरिप्रसाद तिवारी तूता वाले हैं, कथा के तृतीय दिवस 1 मार्च को कपिल चरित्र एवं श्री शिवविवाह कथा का वर्णन किया गया। इस कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए पंडित हरिप्रसाद तिवारी ने कहा कि माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए कठोर तप किया, जिसकी वजह से उसका नाम अपर्णा भी हुआ, कठोर तप के बाद ही भगवान शिव पार्वती को मिले हैं।

शिवपार्वती के मनमोहक झांकी के माध्यम से भागवत मंच में विवाह का रस्म किया गया, श्रोतागण विवाह गीत में खूब झूमने लगे, और भागवत कथा का आनंद उठा रहे थे। कथा का आयोजन विधायक इंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में समस्त ग्रामवासीगणों के सहयोग से किया जा रहा है। जनपद सदस्य सूरज साहू भरत बैस, रवि सूदन पटेल, सरपंच कौशल साहू, चोवा धीवर, होरीसाहू, सहित ग्रामीण जन जुटे हुए हैं। 

परीक्षित की भूमिका क्षमा श्यामलाल साहू कर रहे हैं। आज की आरती पूजन में विधायक इंद्र कुमार साहू सहपत्निक शामिल हुए, भागवत कथा में ग्रामवासी की भीड़ उमड़ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news