रायपुर

भोपाल,कोलकाता में गिरफ्तार सूरज चोखानी, गिरीश तलरेजा की रिमांड मांगा ईडी ने
03-Mar-2024 3:40 PM
भोपाल,कोलकाता में गिरफ्तार सूरज चोखानी, गिरीश तलरेजा की रिमांड मांगा ईडी ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च। 
परसों भोपाल और कोलकाता में गिरफ्तार  सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा को ईडी की टीमें  रायपुर लेकर आ गई हैं। दोनों महादेव आनलाइन सट्टा के मुख्य करदार रहे हैं। ईडी ने सीजेएमकोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का आवेदन  लगाया है।

कोलकत्ता से गिरफ्तार सूरज चोखानी पर महादेव ऐप सट्टेबाजी के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप  है । वहीं भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा पर सट्टेबाजी की कमाई को ऐप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए रोटेड करने का आरोप है। ये गिरफ्तारियां नीतिन दीवान से हुई पूछताछ के बाद की गई है गिरीश दुबई से  हवाला ऑपरेटर करता रहा ।  

उसे पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया । तलरेजा की गिरफ्तारी ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल  के साथ  करीबी संबंधों  की एक श्रृंखला के बाद हुई। 500 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े लेनदेन के आरोप में उसकी तलाश थी। उसे  रायपुर और भोपाल ईडी अधिकारियों के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।

वह शुभम सोनी के साथ-साथ प्रदीप तलरेजा और रतनलाल जैन, दोनों भोपाल के रहने वाले हैं। जांच में पाया गया है कि गिरीश तलरेजा ने ऐप प्रमोटरों के लिए अपने हवाला नेटवर्क के माध्यम से 500 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया है। ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच कर रहे रायपुर स्थित ईडी कार्यालय की सदस्य टीम ने मध्य प्रदेश की राज्य की राजधानी में एक निर्दिष्ट स्थान पर गिरीश तलरेजा की उपस्थिति के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त होने के बाद, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अपने भोपाल समकक्षों को शामिल किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news