रायपुर

डेंटल क्लीनिक में तोडफ़ोड़, चोरी का प्रयास
03-Mar-2024 3:42 PM
डेंटल क्लीनिक में तोडफ़ोड़, चोरी का प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च।
  खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक शंकर नगर-कचना रोड स्थित डेंटल क्लीनिक में चोरों ने देर रात धावा बोला।  पुरोहित डेंटल क्लीनिक के संचालक भाविन पुरोहित ने बताया कि वे कल रात 9 बजे क्लीनिक बंद कर चला गया था। जब रविवार सुबह खोलने पहुंचे तो शटर खुला हुआ दिखा साथ ही अंदर रखे सामान टूटे-फुटे हालत में मिले। 
शटर के सामने का ग्लास डोर भी टूटा हुआ था। इस वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। दांत डॉक्टर भाविन पुरोहित ने चोरी की जानकारी खम्हारडीह पुलिस को दे दी है।


अन्य पोस्ट