रायपुर

फिर निरीक्षण फिर निर्देश, दो वर्ष पहले ही हो जाना था काम
03-Mar-2024 3:45 PM
फिर निरीक्षण फिर निर्देश, दो वर्ष पहले ही हो जाना था काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च।
फाफाडीह से देवेंद्र नगर और लोधीपारा से शंकर नगर  मोड़ का तिराहा, फूलचौक-तात्यापारा सडक़ की तरह हो गया है । राजधानी में अब तक पदस्थ सभी कलेक्टर, एसपी भ्रमण कर निर्देश दे जाते। और कार्यवाही वही ढाक के तीन पात। अब तक यह मोड़ चौड़ा  नहीं हो पाया है। 

शहर में पीक आवर्स में जाम लगने वाले स्थानों का कल भी  गौरव कुमार कलेक्टर र ,  संतोष कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अविनाश मिश्रा आयुक्त नगर निगम  मे पूरे लाव लशकर के साथ गए।

निरीक्षण के दौरान शहर में पीली बिल्डिंग तिराहा फाफाडीह देवेन्द्र नगर मार्ग, अवंति बाई चौक, तेलीबांधा थाना के सामने मेक इन इंडिया चौक एवं श्रीराम मंदिर तिराहा का भ्रमण किया गया । इन स्थानों पर यातायात संचालन में आ रही कठिनाई, जाम  के कारण एवं उपाय के संबंध में बारीकी से चर्चा की।   इस दौरान  यातायात व्यवस्था बनाने संबंधित एजेंसियों को निम्नानुसार निर्देश दिए गये:- पीली बिल्डिंग तिराहा- पीली बिल्डिंग तिराहा में पंडरी की ओर जाने वाले मार्ग के मुहाने का होगा चौड़ीकरण। 

अवंति बाई चौक - अवंति बाई चौक से अनुपम नगर चौक जाने वाले मार्ग की ओर किनारे में स्थित अतिक्रमण को हटाने, किनारों का चौड़ीकरण,  चौक से क्रिस्टल आर्केड की ओर 50 मीटर तक मार्ग विभाजक निर्माण करने निर्देश दिए गये।

तेलीबांधा थाना चौक के सामने व्हीआईपी टर्निंग की ओर से शहर की ओर प्रवेश करने वाले मार्ग के आईलैण्ड को छोटा कर प्रवेश मार्ग को चौड़ा करने, झाडिय़ों की कटाई।  अवंति बिहार तिराहा से कृष्ण कुंज के सामने से सर्विस रोड बनाकर तेलीबांधा थाना के सामने सर्विस रोड को जोड़ा जाएगा। 

श्रीराम मंदिर के साथ विकेण्ड में लगने वाले जाम के निराकरण हेतु पार्किंग स्थल से श्रीराम मंदिर तक पैदल पहुँच  फुट ओवरब्रिज या सब-वे जो भी उपयुक्त हो बनाया जाएगा।
दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को इन  कार्यो को त्वरित करने  निर्देशित किया।

पूर्व कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दिसंबर-22 में  भी दौरा किया था। उन्होंने मोवा ब्रिज पर लोधीपारा चौक तक डिवाइडर (पूरे ब्रिज पर) और दलदल सिवनी मोड़ पर सिग्नल लगाने के निर्देश दिये थे। ब्रिज पर डिवाइडर के नाम पर चूना मार्किंग कर दिया गया। और ट्रैफिक सिग्नल का पता नहीं । इन्हीं दोनों अफसरों ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ एक्टिवा में फाफाडीह और इन इलाकों का दौरा कर  समस्या को मौके पर देखा और निर्देश दिए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news