रायपुर

जिला अधिवक्ता संघ की जमीन बेची, शिकायत अध्यक्ष से
03-Mar-2024 3:47 PM
जिला अधिवक्ता संघ की जमीन बेची, शिकायत अध्यक्ष से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च।
राजधानी के  बेदरी ग्राम में  जिला अधिवक्ता संघ की जमीन को बिना जानकारी के बेचने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी से की है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता सुलतान अहमद निजामी  ने बताया कि 2013 में अधिवक्ता संघ ने 64 लाख की जमीन खरीदी थी। आज 9 साल बाद उसे 45 लाख में विक्रय करना बता रहे है। एक तरफ सभी जगह जमीन के दाम बढ़ रहे हैं, और दूसरी ओर जमीन की कीमत कम कर दी गई है। यही नहीं बिक्री की सहमति भी नहीं ली गई है।

इस संबंध में अध्यक्ष से  शिकायत की गई है।अधिवक्ता विजय राठौर ने बताया कि पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने अधिवक्ता आवास संघ बनाया था, उसके लिए 800 सदस्यों ने 700 सदस्यता शुल्क के अलावा 10,000 हजार रुपए देकर आवेदन किया था।अब सदस्यों को बगैर बताएं जमीन को रजिस्ट्री के लिए पेश कर दिया है। जिसके खिलाफ हमने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ दांडिक कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news