रायपुर

शराब कोचिया और गांजा तस्कर गिरफ्तार
03-Mar-2024 3:48 PM
शराब कोचिया और गांजा तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मार्च। 
मंदिर हसौद पुलिस ने  ग्राम नारा में एक तस्कर को एक किलो से अधिक गांजे के साथ पकड़ा। वह यह गांजा कार से ला रहा था, जिसे जब्त किया गया।

मुखबीर के  बताए कार एवं  व्यक्ति को चिन्हित कर पकड़ा  पूछताछ में उसने अपना नाम रमेन्द साहू (34) निवासी मंदिर हसौद  बताया। वाहन की तलाशी मैं पैकेट बंद गांजा  मिला। रमेन्द साहू को गिरफ्तार कर उससे 1 किलो 150 ग्राम गांजा कीमती लगभग 11,000/- रूपये तथा वाहन क्रमांक सीजी/04/केआर/7627 जप्त कर  धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया । 

गिरफ्तार आरोपी-रमेन्द साहू पिता स्व. जोहत साहू उम्र उम्र 34 साल निवासी ग्राम नारा मेन रोड के पास थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

इधर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर  महिला थाना पास बाइक  सवार व्यक्ति राजू प्रसाद (38)छोटा गोपीपुर, थाना परसुडीह जिला पूर्वीसिंगभूमि, जमशेदपुर झारखण्ड हॉल पता छवनी भिलाई को पकड़ा। उसके पास रखे  बैग में शराब मिला। उसे गिरफ्तार कर  38 पौवा अंग्रेजी शराब ,एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमपी 8671 कीमती लगभग 45,000/- रूपये जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया ।
 


अन्य पोस्ट