रायपुर

कांग्रेस के 11 नाम तय करने कल दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
03-Mar-2024 5:42 PM
कांग्रेस के 11 नाम तय करने कल दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। आचार संहिता से पहले प्रत्याशी घोषित कर भाजपा ने कांग्रेस को पहली मात दे दी है। एक तरह से भाजपा के प्रत्याशियों के नाम सामने से कांग्रेस का काम आसान हो गया है। इसे देखते हुए पार्टी हाईकमान ने सोमवार को दिल्ली में प्रत्याशी चयन के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कमेटी की प्रमुख रजनी पाटिल समेत प्रदेश के सभी नेता कल दिल्ली पहुंच रहे हैं।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली जा रहे। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के कल सुबह जाने की सूचना है। जबकि टीएस सिंहदेव दिल्ली में ही मौजूद हैं। पार्टी ने इसके पहले दो से अधिक बैठकें कर 11 सीटों के लिए दावेदारों का पैनल बना लिया है। अंतिम नाम इन्हीं में से तय किया जाना है। अब तक के संकेतों के अनुसार पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग से और पूर्व सीएम बघेल नांदगांव से मैदान में उतर सकते हैं। दोनों मौजूदा सांसद दीपक बैज व ज्योत्सना महंत रिपीट हो सकते हैं।

काम नहीं कर पाने का अफसोस- सुनील

भाजपा के निवर्तमान सांसद सुनील सोनी ने अपनी टिकट कटने पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल की घोषणा पर प्रसन्नता जताई। मीडिया से चर्चा में सोनी ने कहा बृजमोहन 9 बार के विधायक और मंत्री रहे हैं। काफी अनुभवी हैं इसलिए पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। मेरा दावा है कि वे रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। सोनी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में काम नहीं कर पाने का उन्हें अफसोस रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news