बस्तर

बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
03-Mar-2024 10:25 PM
बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 3 मार्च। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रविवार  को 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी गई।

इस दौरान जिले के बस्तर विकासखण्ड के फरसागुड़ा में वन एवं सहकारिता मंत्री  केदार कश्यप ने नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी। वहीं जगदलपुर शहर के सीरासार चौक स्थित पोलियो बूथ में विधायक जगदलपुर  किरण देव तथा कलेक्टर  विजय दयाराम के.ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी और लक्षित आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाये जाने का आग्रह बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों से किया।

ज्ञात हो कि जिले के एक लाख 24 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु बाजार, धार्मिक स्थल, मेले, मड़ई उच्च जोखिम क्षेत्रों, ईट भ_ा, भवन निर्माण इत्यादि सहित दूरस्थ बसाहटों में रहने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गई। साथ ही बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड में मोबाईल टीम द्वारा आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस हेतु शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर प्रचार-प्रसार किया गया।

वहीं शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में अभियान के पूर्व जागरूकता रैली निकाल कर जनजागरूकता निर्मित किया गया है।

जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर पृथक-पृथक दलों का गठन करने तथा वेक्सीन की उपलब्धता,वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित मॉनिटरिंग के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने इस बारे में बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस 03 मार्च को निर्धारित पोलियो बूथ में पोलियो की खुराक पिलायी गई है और अब 04 एवं 05 मार्च को दो दिवस तक गृह भेंटकर लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। जिससे सभी लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक देने कव्हरेज हो सके। इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,पटेल-कोटवार और महिला एवं बाल विकास,स्कूल शिक्षा,आदिवासी विकास,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के मैदानी अमले का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news