रायपुर

रायगढ़ में तडक़े झमाझम बारिश
04-Mar-2024 4:02 PM
रायगढ़ में तडक़े झमाझम बारिश

कलेक्टोरेट परिसर की तस्वीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मार्च। रविवार को सरगुजा, बिलासपुर के बाद सोमवार तडक़े रायगढ़ अच्छी बारिश हुई। सुबह करीब 4-5 बजे के बीच तेज और 9-10 बजे के दरम्यान रिमझिम बूंदाबांदी हुई। और उसके बाद से बादल छाए हुए हैं। इधर रायपुर और आसपास मौसम खुला हुआ है । धूप भी चटक नहीं है। उत्तर छत्तीसगढ़ में हुई बारिश से बीती रात का न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के साथ ठंडक भरा रहा। जबकि कोरबा से लेकर बीजापुर की रातें 20 डिग्री से अधिक ही रहीं। इससे पहले रविवार को राजनांदगांव, बालोद बस्तर में चिलचिलाती धूप रही। नांदगांव 36.5 डिग्री के साथ प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विभाग द्वारा शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बालोद 35.6, बीजापुर 35.5 और बस्तर 35 डिग्री पर रहे।सरगुजा क्षेत्र में सुबह बारिश की वजह से उत्तर छत्तीसगढ़ के सभी शहर 30डिग्री के साथ कुछ ठंडे रहे।

वहीं पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में कम होने के कारण बंगाल के खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा में सार्थक रूप से गिरावट होने जा रही है। जिसके कारण प्रदेश में कल   मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news