रायपुर

महाशिवरात्रि पर बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में दिन भर पूजन
04-Mar-2024 4:07 PM
महाशिवरात्रि पर बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में दिन भर पूजन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मार्च। रायपुर पुष्टिकर समाज द्वारा बुढ़ेश्वर महादेव,  मंदिर  में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन 8 मार्च को किया जा रहा है । इस दिन पंचामृत अभिषेक भस्म आरती प्रात: 4 से 6: 30 बजे सामान्य दर्शन जलाभिषेक प्रात: 6:30 से दोपहर 12 तक राजभोग दोपहर 12:30 बजे श्रृंगार दर्शन शाम 4 बजे से महा आरती रात्रि 8 बजे महानिशा पूजा रात्रि 11: 45 बजे से निर्धारित की गई है। महानिशा पूजा एवं अन्य अभिषेक पूजन में भाग लेने के लिए भक्त  ट्रस्ट के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट