कवर्धा

चिल्फी घाटी पर ट्रक पलटा, 7 घंटे में खुला जाम, आए दिन जाम से यात्रियों को हो रही है परेशानी
04-Mar-2024 6:27 PM
चिल्फी घाटी पर ट्रक पलटा, 7 घंटे में खुला जाम, आए दिन जाम से यात्रियों को हो रही है परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 4 मार्च। विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी से गुजरने वाले रायपुर से जबलपुर एन-एच 30 के नागमोड़ी घाटी में मोड़ पर ट्रक पलट गया, जिसे उठाने के लिए क्रेन बुलाया गया, जिसके कारण घंटों जाम रहा। सात घंटे के बाद जाम खुला और गाडिय़ों का आवागमन शुरू हुआ।

रायपुर से जबलपुर एन-एच 30 पर ट्रक पलटने से घाटी में जाम की स्थिति सवेरे 7 बजे से बनी थी। जाम से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से मोटरसाइकिलों को भी आने-जाने में दिक्कतें होती रही। यात्री बसें भी जाम में फंसी रही, इसके अलावा जीप, कार, टैक्सी भी नहीं निकल पा रहे थे, जिससे लोग काफी परेशान रहे।  वाहनों की लाइन बीच घाट से लेकर चिल्फी तक दोनों और लगी रही। लगभग 7 घंटे के बाद दोपहर 2.30 बजे के बाद जाम खुला है, जिससे गाडिय़ों का आवागमन  प्रारंभ हुआ।

प्रतिदिन बन रही है जाम की स्थिति

चिल्फी नागमोणि घाट क्षेत्र में लगातार जाम लगने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। आए दिन जम के चलते लोगों को इस मार्ग पर सफर करना दूभर हो रहा है 24 घंटे में किसी भी समय सडक़ में वाहनों  के खराब होने से साइड लेते वक्त अचानक जाम की स्थिति बन जाती है, फिर घंटों घाटी क्षेत्र में आवाजाही बाधित हो जाती है। जाम के चलते  चिल्फी एवं बोड़ला थाना से  112 के जवानों के द्वारा यातायात को बहाल करने के लिए सारा कार्य छोडक़र घाटी क्षेत्र में पहुंच कर यातायात को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे पुलिस विभाग के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

घंटों लगी रहती है जाम

सडक़ किनारे बनी नालियों के कारण घाटी क्षेत्र में आए दिन घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। सडक़ पर गाडिय़ों के खराब होने से जब तक गाड़ी नहीं बन जाती, जाम की स्थिति बनी रहती है।

इस विषय में मध्यप्रदेश के ग्राम मंगली के छोटू मानिकपुरी मंगल यादव ने बताया कि अब इस मार्ग पर सफर करना चुनौती पूर्ण हो गया है रात-रात भर जाम में लोग फंसे रहते हैं। यात्री बस में  सफर कर रहे लोगों को भी काफी परेशानी होती है। जाम के चलते घाटी क्षेत्र में भूख और प्यास  से लोग परेशान रहते हैं।

सडक़ किनारे बनी नालियों के कारण लग रहा है जाम

चिल्फी के नागोमोड़ी  घाटी क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर तक सडक़ के एक ओर पहाड़ी व एक ओर खाई है। पहाड़ी एरिया की ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 2 से 3 फीट गहरी व चौड़ी नाली दिया गया है, जिसके चलते सडक़ कुछ सकरी हो गई है। फलस्वरुप घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है। पहले सकरी व उथली नाली बने होने के कारण रोड चौड़ी थी, जिससे जाम की समस्या नहीं के बराबर थी। आजकल तो घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है जिससे रायपुर जबलपुर मार्ग पर सफर करने वाली सभी वाहनों में चलने वाले लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान

चिल्फी घाटी क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम को लेकर संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग और न न प्रशासन आंखें मूंदे हुए नजर आ रहा है, जाम के कारण साल भर से ऊपर हो चले हैं कि इन सडक़ों में यात्रियों को सफल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रात-रात भर जाम में फंसे रहने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से भी योजना पड़ता है  नालियों के विषय में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ खबर छप जाता है, लेकिन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news