जान्जगीर-चाम्पा

108 जोड़ों ने किया 11108 पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक
11-Mar-2024 2:51 PM
108 जोड़ों ने किया 11108 पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 11 मार्च। बलौदा नगर में फाल्गुन अमावस्या के अवसर पर 108 जोड़ों ने 11108 पार्थिव शिवलिंग का महा  रुद्राभिषेक पूजन किया।

भगवान महा मृत्युंजय शिवशंकर की असीम कृपा से नगरवासियों  के सहयोग से 108 जोड़ों के साथ 11108 पार्थिव शिवलिंग महा रुद्राभिषेक पूजन फाल्गुन अमावस्या 10 मार्च को नगर के सरस्वती शिशुमंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।

इस हेतु नगरवासियों ने एक माह पूर्व ही तैयारी प्रारम्भ की थी। महा रुद्रा अभिषेक के लिए 11108 पार्थिव शिवलिंग के निर्माण से लेकर अभिषेक के लिए दूध, दही, गंगाजल,फल, फूल, मिष्ठान, बेल्पत्र मधुरस आदि सभी सामाग्री आयोजकों की ओर से रखी गई थी।

 सर्वप्रथम 108 थालों में बने पार्थिव शिवलिंग को हनुमान कूटी मंदिर से हनुमान जी अनुमति लेकर सभी 108 यजमानों के साथ शोभायात्रा से प्रारम्भ हुई, जो गांधीचौक ,बस स्टैंड ,बुधवारी होकर शिशु मंदिर पहुंची। यहां पं. अनिल शुक्ला बसहा वाले और उनके सहयोगी आचार्यों ने बड़े भावपूर्वक शांत और आध्यात्मिक वातावरण मे संगीतमय  अभिषेक पूजन महाआआरती के साथ सम्पन्न कराई। विसर्जन उपरान्त रुद्राभिषेक में पहुंचे नगरवासियों, यजमानों, आचार्यों एवं समस्त सहयोगी सदस्यों ने  महाप्रसाद भंडारा ग्रहण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news