कवर्धा

वनांचल में किया सडक़ों का भूमिपूजन
15-Mar-2024 2:48 PM
वनांचल में किया सडक़ों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला,15 मार्च। विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम दलदली बोक्करखार सहित अन्य स्थानों पर प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे हैं।

 क्षेत्रीय नेताओं व लोगों की तथा मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में दलदली से विभिन्न पंचायत को जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ की योजना के अंतर्गत सडक़ों का भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन में काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

मोदी सरकार द्वारा देश के सभी वर्गों के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा योजना जिसे प्रधानमंत्री जन मन योजना कहा जाता है, इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2023 में की गई थी जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता विदेशी राम धुर्वे जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी सुनील मानिकपुरी नंदराम उईके के के अलावा भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

पीएम जन योजना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे ने दलदली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बताया पीएम जन योजना मोदी सरकार की योजना है जो कि विशेष कर वनांचल में रहने वाले जनजाति परिवार के आदिवासी गरीब और पिछड़ी बस्तियों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी बस्तियों को सुरक्षित आवास में बदल जाएगा लाभार्थी के लिए स्वच्छ पेय जल  उपलब्ध कराया जाएगा एवं गरीब जनजाति के लिए शिक्षा बिजली सडक़ स्वास्थ्य पोषण दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे साथ ही धन विकास केंद्रों  की स्थापना की जाएगी।

मुख्य रूप से विदेशी राम धुर्वे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कबीरधाम  नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य बोङला मोहन धुर्व झमन चंद्रवंशी महामंत्री भाजपा   मनोज नायक टेकराम चंद्रवंशी  नंदराज उइके अध्यक्ष    नानू बैगा मंत्री युवा मोर्चा मंडल बोङला घुरवाराम नागेश पूर्व रसपंच बंटीपथरा तिहारी सकात दलदली शक्ति केंद्र प्रभारी नारायण यादव बुधसिहं बैगा अशोक यादव संतोष यादव कलेक्टर बैगा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news