कोरिया

अब कोरिया में ग्लेडियोलस और स्ट्राबेरी की खेती
18-Mar-2024 5:12 PM
अब कोरिया में ग्लेडियोलस और स्ट्राबेरी की खेती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया),  18 मार्च ।
खूबसूरत, खुशबूदार और रंगबिरंगे फूल हर किसी की पसंद होते हैं। खुशी हो या गम, हर जगह यह फूल साथ देते हैं। फूलों से जिले की धरा को आकर्षक बनाने का काम एक किसान कर रहा है। इस किसान ने ग्लेडियोलस फूल की खेती की है। 

 कोरिया जिले के राजमन राजवाड़े इन रंग-बिरंगे फूल ग्लेडियोलस की खेती में मुनाफा कमा रहे है, ग्लेडियोलस फूल आकर्षक फूल होता है। इसकी बुवाई सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाती है।

 राजमन बताते  हैं कि फूल की खेती चार से पांच माह में तैयार होती है। इस खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है, बुके में लगने वाला यह फूल हमेशा से सभी को आकर्षित करता है,

पर इसकी खेती कोरिया में की जा रही है यह पहली बार सामने आया है, राजमन इसे स्थानीय फूल विक्रेताओं को प्रति स्टिक 5 रुपये में बेचते है।

 ग्लेडियोलस के फूलों की मांग देश-विदेश तक होती है, किसान इसे आसानी से अपने आसपास के मार्केट में बेच सकता है।
बहरहाल, कोरिया जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खुटरा पारा के प्रगतिशील किसान राजमन राजवाडे ने विदेशी ग्लेडियोलस फूलों की खेती कर नवाचार किया है 
 

स्ट्राबेरी से 4 गुना कमाई
राजमन फूल के साथ ही स्ट्रॉबेरी भी उगा रहे है और जो सब्जी 50 रु किलो वो बेचते कर लाभ कमाते थे स्ट्राबेरी को 200 रु किलो बेच कर डबल फायदा उठा रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news