बस्तर

नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामान देने वाले 2 गिरफ्तार
21-Mar-2024 1:32 PM
नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामान देने वाले 2 गिरफ्तार

6 बोरी में मिला सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 21 मार्च।
नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के तारापुर में 2 संदिग्ध लोगों को देखा गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। महिला व पुरूष की चेकिंग करने पर उसके पास से विस्फोटक सामान बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम तारापुर के पास रवि मरकाम व चमेली बाई दोनों निवासी मध्यप्रदेश को इमली पेड़ के नीचे बैठकर ताबीज, माला के साथ ही रुद्राक्ष आदि बेच रहे हैं, लेकिन उसकी स्थिति काफी संदिग्ध लग रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुँच उनके सामानों की चेकिंग की तो उसके पास रखे 6 बोरों में 30 - 30 किलो का वजनी, 1 बोरी में 28 किलो ग्राम, 300 ग्राम वजनी पोटेशियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ, कोडेक्स वायर, विस्फोटक फ्यूज आदि बरामद किया गया।

थाना प्रभारी जनक साहू ने बताया कि इन महिला व पुरुष ने ताबीज, माला, रुद्राक्ष आदि को बेचने के साथ ही कुछ वर्षों से नक्सली विस्फोटक सामान सप्लाई करने की बात भी स्वीकार की। इसके अलावा दोनों के पास के पाए गए सामानों का किसी भी प्रकार से कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहाँ से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news