बस्तर

कमिश्नर ने किया बीजापुर के मतदान केंद्र और ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
21-Mar-2024 10:20 PM
कमिश्नर ने किया बीजापुर के मतदान केंद्र और ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 मार्च। कमिश्नर श्याम धावड़े ने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने एवं जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपादित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।

श्री धावड़े एक दिवसीय निरीक्षण प्रवास पर बीजापुर जिले पहुँचे थे। इस दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला धनोरा का औचक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित बीएलओ, पटवारी एवं ग्राम सचिव से मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची में नए नाम जोडऩे व नाम विलोपन की स्थिति, विगत विधानसभा में मतदान प्रतिशत सहित अन्य व्यवस्थाओं का संज्ञान लिया।कमिश्नर श्री धावड़े ने संबंधितों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियाान चलाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत कमिश्नर ने जिला कार्यालय स्थित ईव्हीएम स्ट्राँग रूम का अवलोकन किया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने वेयर हाउस में रखे ईव्हीएम मशीनों, सी सी टीव्ही से निगरानी एवं सुरक्षा संबंधी विस्वृत जानकारियों से कमिश्नर को अवगत कराया।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत नरेश नंदनवार, एडीशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल , उप जिला निर्वाचन अधिकारी  नारायण प्रसाद गवेल सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news