दन्तेवाड़ा
रंग गुलाल- पिचकारी से सजा बाजार
23-Mar-2024 10:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 23 मार्च। रंगों का पर्व होली के लिए महज अब एक ही दिन शेष है। नगर में रंग बिरंगी गुलाल, पिचकारी, मुखौटे व अन्य समाग्रियां सज चुकी है। बाजार सज कर तैयार हो चुका है।
इस पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। बाजार में हमेशा की तरह चायनीज सामाग्रियां ज्यादा दिखाई दे रही है। बाजारों में न केवल बच्चों के लिए बल्कि युवाओं के लिए भी वाटरगन पिचकारी उपलब्ध है। पिचकारी व रंग गुलाल भी काफी महंगे हो गए है, 100 से लेकर 1000 रूपये के पिचकारी मार्केट में मिल रही है। चायनीज पिचकारी से भी बाजार पटा हुआ है। होली को लेकर बाजार में ,टोपी, मास्क आदि कई डिजाइन सबको लुभा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे