बस्तर

होली: तीसरी नजर से रहेगी हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर
23-Mar-2024 10:16 PM
होली:  तीसरी नजर से रहेगी हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 मार्च। होली के त्यौहार के पास आते ही पुलिस विभाग के द्वारा हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया गया है। पुलिस जवानों की तैनाती के साथ ही शहर में लगे तीसरी नजर से भी शहर पर पूरी तरह से नजर रखा जाएगा, वहीं आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अगर तेज ध्वनि में भी डीजे बजाया जाता है तो उसे भी जब्त कर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शहर के समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में मुख्य बिन्दु को ध्यान में रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव, होली त्यौहार को निर्विघ्न,शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण होली के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक रखी गई, जिसमें अति पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, डीएसपी यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश कुमार जागड़े एवं थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर नेतृत्व में थाना कोतवाली परिसर में शहर के एसडीएम, समस्त पार्षद, सभी धर्म प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दौरान शहर में किसी भी विषम परिस्थति में आपसी समन्वय से शांति व्यवस्था स्थापित कर सहयोग प्रदान करने आग्रह किया गया है। जिनके द्वारा बस्तर पुलिस के साथ मिलकर शहर में शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की सहमति व्यक्त किया गया है।

बस्तर पुलिस, समस्त जनता को आने वाले होली पर्व की पहले हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील भी की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news