बस्तर

3 सवारी व हुल्लड़ करने वालों पर पुलिस की नजर
24-Mar-2024 5:57 PM
3 सवारी व हुल्लड़ करने वालों पर पुलिस की नजर

2 दिन में ही 30 मोटरसाइकिल जब्त

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जगदलपुर, 24 मार्च। होली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही नशेडिय़ों व उत्पात मचाने वाले मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ बस्तर पुलिस अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस द्वारा अब तक 30 से अधिक वाहनों को जब्त करते हुए थाने ले आई, जहाँ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि होली पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाया जा सके, इसके लिए जगह-जगह पुलिस की कड़ी सुरक्षा तैनात किया गया है, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले होलिका दहन को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया गया है।

 रविवार को होलिका दहन के साथ ही सोमवार को होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस त्यौहार में असामाजिक तत्वों के साथ ही 3 सवारी मोटरसाइकिल वालों के द्वारा नियम कानून न तोड़े और नियमत: मोटरसाइकिल का उपयोग करें, इसके लिए बस्तर पुलिस के द्वारा शहर के हर चौक चौहारों में पुलिस को तैनात किया गया है, इसके अलावा शहर से बाहर पडऩे वाले थानों के सामने टेंट आदि भी लगाया गया है, जहाँ पुलिस जवान तैनात किए गए है, होली पर्व के साथ ही साथ आचार संहिता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

 इस दौरान कोई भी बड़ी वाहन शहर के बाहर निकलने से पहले उसकी अच्छी तरह से चेकिंग की जा रही है। जवान इस चेकिंग के दौरान फ़ोटो व वीडियो दोनों बना रही है, जिससे कि जांच के दौरान किसी भी तरह से कोई भी परेशानी सामने ना आये, इसके अलावा होली त्यौहार के मद्देनजऱ सुरक्षा को और कानून व्यवस्था को देखते हुए जगदलपुर पुलिस ने 3 सवारी चलने वाले मोटरसाइकिल को जब्त करना शुरू किया।

अलग-अलग थानों से अब तक 30 गाडिय़ां जब्त हो चुकी है , साथ ही अभियान और तेज़ होने की बात आला अधिकारियों के द्वारा कही जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news