बस्तर

शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने शहरवासियों से बस्तर पुलिस ने की अपील
25-Mar-2024 12:53 AM
शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने शहरवासियों से बस्तर पुलिस ने की अपील

शहर के प्रमुख मार्गों से निकला पुलिस का फ्लैग मार्च

जगदलपुर, 24 मार्च। बस्तर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी की है, इसी तारतम्य में 24 मार्च को 100 से अधिक पुलिस बल के साथ अधिकारियों की टीम शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया, पुलिस अधिकारियों के द्वारा मोटरसाइकिल के साथ ही चारपहिया वाहन की मदद से फ्लैग मार्च निकाला गया, पुलिस द्वारा जनता को शुभकामनाओं सहित शांति और सौहाद्रपूर्ण होली मनाने की समझाईश दी गई, फ्लैग मार्च की शुरुआत कोतवाली चौक से प्रारंभ होकर मिताली चौक , दंतेश्वरी मंदिर,  समुन्द्र चौक , बालीकोंटा, कालीपुर, अनुपमा चौक , गीदम रोड , खपराभट्टी, कोर्ट तिराहा चौक, बस स्टैंड, रेलवे कॉलोनी, चाँदनी चौक , कुम्हारपारा , एनएमडीसी चौक, हाटकचोरा, आड़ावाल , लालबाग होते हुए थाना कोतवाली परिसर में समाप्त हुई, फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आपराधिक तत्वों को चेतावनी देने के साथ ही शहर के नागरिकों विशेषकर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है, जिससे शहर के नागरिक निर्भीक एवम् सुरक्षित होकर होली का त्यौहार मना पायें।

बस्तर पुलिस ने की बस्तरवासियो से की अपील
बिजली तार के नीचे होलिका दहन न करें, जिससे हो सकती है परेशानी।
होली पर्व पर शराब पीकर लड़ाई झगड़ा के साथ ही वाद विवाद न करें।
होली पर्व पर मुखौटा का प्रयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाये।
ज़ोर जबरदस्ती रंग गुलाल का प्रयोग न करें, तीव्र गति से एवं क्षमता से अधिक संख्या में बैठाकर गाड़ी न चलाये, परीक्षाओं के मद्देनज़र ध्वनि विस्तारक यन्त्र न बजाये, होली पर्व को लेकर अफवाह न फैलाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news