कोरिया

रामनवमी पूजा को लेकर आंध्र समाज की बैठक
29-Mar-2024 3:38 PM
रामनवमी पूजा को लेकर आंध्र समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 मार्च। 
एमसीबी जिले के आंध्र समाज की बैठक रेलवे कालोनी मनेंद्रगढ़ में रखी गई, जिसमें विगत लगभग 72 वर्षों से निरंतर आयोजित होने वाले श्री रामनवमी पूजा एवं जन्मोत्सव के आयोजन को प्रतिवर्षानुसार पूर्ण श्रद्धा और दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार किए जाने का निर्णय लिया गया।

चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी से दसवीं तक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। प्रथम दिवस स्थापना एवं जन्मोत्सव, द्वितीय दिवस माता जानकी एवं श्री राम का विवाहोत्सव, तृतीय दिवस भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। इसके बाद दक्षिण भारतीय भोजन पद्धति से पंगत में बैठाकर अन्नप्रसादम का भोजन कराया जाएगा। 

आयोजन में दक्षिण भारतीय परिवारों के साथ सर्व समाज की सहभागिता होती है। बैठक में आंध्र समाज के डी. गोपाल राव, जी. शंकर राव, एलवी रमना, कबी एम. राम, पी. रमना, के. लोकेश, के. श्रीनू, एम. रामाराव, हरी, प्रवीण, चिंटू राव, सत्याराव, सीएच विजय, प्रभाकर, मुरली और एम. शेषगिरी बंडू उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्रवासियों से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news