दन्तेवाड़ा

मतदान की दी योजनाबद्ध जानकारी
29-Mar-2024 10:12 PM
मतदान की दी योजनाबद्ध जानकारी

दंतेवाड़ा, 29 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी मीडियम स्कूल गीदम तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल दंतेवाड़ा में आयोजित मतदान दलों के प्रथम चरण प्रशिक्षण में अधिकारियों-कर्मचारियों से कही।

जिला निर्वाचन अधिकारी नें मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मतदान प्रक्रिया तथा मतदान समाप्ति के बाद की प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मतदान आरंभ करने के पहले माकपोल, वीवीपैट की पर्चियों की गिनती, आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति एवं सीआरसी इत्यादि को सुनिश्चित कर नियत समय पर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया जाये।

इसी तरह मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम को बंद करना, सीलिंग पूरी करना, मतपत्र लेखा सहित अन्य प्रपत्रों को प्रतिपूरित करना और अन्य दस्तावेजों का संधारण अवश्य पूरा करने के बाद ही सामग्री जमा करने के लिए प्रस्थान किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थान पर एक सुझाव पेटी भी निर्धारित किया जाए। जिससे मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी मतदान से संबंधी अपना सुझाव पेटी पर डाल सकें।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंडलिंग के लिए सतर्कता बरतने की समझाइश देते हुए कहा कि इस बारे में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा दी जाने वाली प्रत्येक जानकारी को ध्यानपूर्वक सुनें।

ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट का उपयोग स्वयं करके देखें तथा शंका हो तो इस बारे में अवश्य ही मास्टर्स ट्रेनर्स पूछकर जानकारी लेवें। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इस हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन को सम्पन्न कराना हम सभी अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। इस दिशा में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श आचरण संहिता का पालन करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा कंप्यूटर पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से मतदान प्रक्रिया सहित ईवीएम तथा वीवीपैट उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण के साथ साथ मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया गया।

इस प्रशिक्षण में सेक्टर ऑफिसर्स सहित पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी एक सम्मिलित थे। इसके साथ ही प्रशिक्षण के अंत में मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मॉक टेस्ट भी लिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी, डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर और डीईओ एस.के. अम्बस्ट प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news