दन्तेवाड़ा

घर-घर जाकर मतदान करने की अपील
06-Apr-2024 9:45 PM
 घर-घर जाकर मतदान करने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल/बचेली, 6 अप्रैल। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदान से पूर्व प्रत्येक घरों में ‘लोन लोन दायो’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घरों मे स्टीकर चिपकाया जा रहा है एवं उनसे वोट करने की अपील की जा रही है।

जिसमे की बूथ लेवल अधिकारी, नगर पालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग मितानिन का संयुक्त दल अपने का गठन किया गया है।

बी. एल. ओ. गौरीशंकर तिवारी ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न कार्यक्रम कराये जाते हैं। वर्तमान में घर-घर जाकर स्वीप कार्यक्रम का स्टिकर लगाया जा रहा है जिसमें मतदाता का मतदान केंद्र का नाम भाग संख्या सरल क्रमांक है आदि अंकित हैं, जिससे वोट देने मे आसानी होगी। नगर में मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट