बालोद

भारतीय नववर्ष का तैयारी जोरों पर
07-Apr-2024 9:03 PM
भारतीय नववर्ष का तैयारी जोरों पर

100 स्थानों पर सवा लाख दीपों के साथ भारत माता की सामूहिक आरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 7 अप्रैल। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा द्वारा आयोजित भारतीय नववर्ष का भव्य एवं दिव्य समारोह 8 व 9 अप्रैल को होगा। समिति सदस्यों द्वारा आयोजन की भव्य तैयारी की जा रही है। सर्व समाज समरसता महिला समिति भी कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु अभूतपूर्व योगदान दे रही है।

समिति प्रबंधन द्वारा प्रथम दिवस 8 अप्रैल संध्या 7 बजे  चिखलाकसा और दल्ली राजहरा नगर के 100 स्थानों पर सवा लाख दीपों के साथ भारत माता की सामूहिक आरती तथा दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। जहाँ सभी नगरवासी अपने नगर और परिवार की सुख शांति और सौहार्द्र के लिए  अपने घर से लाये 5 दीपक जलाकर आरती मे सम्मिलित होंगे और मिलकर दीपोत्सव मनाएंगे।

द्वितीय दिवस 9 अप्रैल को मुख्य आयोजन होगा दोपहर  3.30 बजे से एकत्रिकरण गणेश मंदिर महुआ झाड चौक पुराना बाजार से जीवंत सांस्कृतिक झांकियों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते  कार्यक्रम स्थल श्रीराम मंदिर चौक पहुंचेगी। संध्या 7.30 बजे कार्यक्रम स्थल श्रीराम मंदिर चौक में  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर 1001 दीपो के साथ भारतमाता की सामूहिक भव्य आरती करेंगे।

रात्रि 8 बजे गंगा आरती के तर्ज पर भारतमाता की भव्य एवं  दिव्य आरती की जाएगी। रात्रि 8.30 अतिथि उद्बोधन तथा नगर के स्वयं सेवको का सम्मान किया जाएगा । रात्रि 8.45 को पूर्वोत्तर भारत के  भक्ति नृत्य सिंदूर खेला की भक्तिमयी प्रस्तुति होंगी

भारतीय नववर्ष के प्रखर वक्ता पंडित संदीप अखिल सुप्रसिद्ध पत्रकार ,आध्यात्मिक चिंतक, प्रखर वक्ता रायपुर होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news