दन्तेवाड़ा

मांगों पर नकारात्मक रवैये से नाराज कर्मियों ने बचेली चेकपोस्ट घेरा
08-Apr-2024 2:39 PM
मांगों पर नकारात्मक रवैये से नाराज कर्मियों ने बचेली चेकपोस्ट घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 अप्रैल। एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक दिलीप मोहंती के बचेली प्रवास के दौरान श्रमिक संगठन के साथ हुई बैठक में विभिन्न मंागों पर नकारात्मक रवैये से नाराज कर्मचारियों ने  शनिवार को बचेली चेकपोस्ट का घेराव किया।

जानकारी के अनुसार बैठक में श्रमिक संगठन एसकेएमएस ने वेज रिवीजन सहित अन्य मंागों पर चर्चा करनी चाहिए। लेकिन इन सभी मुद्दों पर डीपी का व्यवहार सही नहीं रहने से संयुक्त खदान मजदूर संघ के पदाधिकारी बैठक से उठकर चले गये और नाराज कर्मियों ने पदाधिकारियो के नेतृत्व में चेकपोस्ट का घेराव किया तथा प्रबंधन व डायरेक्टर प्रोडक्शन के विरोध में नारेबाजी की गई।

अगर डीपी के पास समय नहीं, तो नहीं आना था- शंकरराव

एसकेएमएस सचिव टीजे शंकरराव ने बताया कि बैठक के दौरान डीपी (डायरेक्टर प्रोडक्शन) ने कहा कि जल्दी करिए आपका जो प्वांइट है हमारे एसओपी के पास नोट करा दीजिए, समय नहीं है। इतना देर इंतजार करने के बाद एसकेएमएस ने प्वाइंट नोट न कराते हुए वहां से उठकर आ जाना उचित समझा।

शंकराव ने कहा कि वेज रिवीजन बहुत विलंब हो रहा है। वेज रिवीजन के बैठक के लिए जो समय प्रबंधन द्वारा दिया गया था उस तारीख के दौरान श्रमिक संगठन के बड़े लीडर उपस्थित नहीं है दूसरे तारीख देने को कहा गया था। इस पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इस वित्तीय वर्ष रिकार्ड तोड़ लौह अयस्क का उत्पादन किया है इस पर भी कोई जवाब नहीं मिला। इससे पहले 40 मिलीयन टन उत्पादन पर 40 हजार रूपये दिया गया। वर्कमेन कमाते हैं, मेहनत करते हैं और एक्जीक्यूटिव हेप्पीनेस टे्रनिंग के लिए गोवा जा रहे हंै। इस पर भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं।

अगर डायरेक्टर प्रोडक्शन के समय नही है तो नहीं आना चाहिए और जब आना था तो यूनियन के साथ सारी बातचीत करनी चाहिए। ऐसे ही कई मांगें थी जिसपे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। जिस वज़ह से हमें यहां कदम उठाते हुए विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

जानकरी अनुसार रात करीब 12.30 अधिशासी निदेशक व अन्य अधिकारियों के चेकपोस्ट पर आने व वेज रिवीजन सहित अन्य मांगो में चर्चा करने व आश्वासन देने के बाद हड़ताल खत्म किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news