बेमेतरा

कंटेनर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, दोनों में लगी आग
08-Apr-2024 2:50 PM
कंटेनर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, दोनों में लगी आग

हाइवे पर गाडिय़ों की कतार, कवर्धा से भी बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड 

 ट्रक चालक घायल, एक करोड़ का नुकसान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 8 अप्रैल।
नेशनल हाइवे पर रविवार को ग्राम बैजी टोल नाका के पास खराब खड़ी ट्रक को कंटेनर वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे दोनों वाहन में आग लग गई। आग में महज कुछ ही मिनट में भयंकर रूप ले लिया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे मेकाहरा रायपुर रेफर किया गया। है। वहीं ट्रक को ठोकर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद घंटों तक मौके पर सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आग पर काबू पाने बेमेतरा व कवर्धा जिले की फायर ब्रिगेड टीम को घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलने के बाद बेमेतरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे से करीब एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दोनों वाहन कवर्धा की ओर से बेमेतरा की ओर आ रहे थे।

रविवार की सुबह 10 बजे के करीब जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम बैजी में बड़ी अग्नि दुर्घटना हो गई। बताया गया कि कवर्धा मार्ग पर टोल नाका के पास के एक ट्रक खराब हालत में खड़ा  था। तभी राजस्थान पासिंग कंटेनर के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। 

आग लगने के बाद घायल ट्रक चालक कमलेश दास ग्राम चिल्फी निवासी को लोगों ने मौके से जिला अस्पताल रवाना किया। वहीं मौका देखकर कंटेनर का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ होगा। हादसे में घायल कमलेश के परिजन के अनुसार उसके दोनों पैर आग से झुलस गए हैं।

सडक़ पर ऐसा नजारा पहली बार देखा गया 
बताया गया कि ट्रक में डस्ट भरा हुआ था। ट्रक का टायर खराब होने की वजह से वाहन चालक स्टेपनी निकाल रहा था कि कंटेनर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कंटेनर के केबिन में आग लग गई। केबिन में आग लगने के बाद कंटेनर का चालक वाहन से कूदकर फरार हो गया। वहीं ट्रक चालक आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव पहुंचने से पूर्व हुए हादसे को देखने पहुंचे लोगों ने बताया कि वाहन में इस तरह आग लगने की घटना उन्होंने पहली बार देखी है।

देखते ही देखते दोनों वाहनों को आग ने चपेट में ले लिया 
घटना के बाद आग की लपट ने दोनों वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दोनों वाहन जलने लगे। बताया गया कि ट्रक में डस्ट भरा हुआ था, वहीं कंटेनर में दैनिक उपयोग की ग्रोसरी व मेडिकल सामान भरे हुए थे, जो आग में जलकर खाक हो गए। 

हादसे के बाद घंटों तक मौके पर सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सडक़ पर सावधानी बरतते हुए आवागमन को रोककर पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

24 घंटे में आग लगने की तीसरी घटना 
शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक जिला व जिला के सरहदी क्षेत्र में आग लगने की तीसरी घटना है। शनिवार की रात ग्राम अगरी कवर्धा जिले में दो ट्रक में टक्कर होने से आग लग गई थी, जिस पर काबू पाने के लिए बेमेतरा की दमकल की टीम पहुंची थी। इसके बाद ग्राम बैजी में दूसरी घटना हुई, जिसमें कवर्धा दमकल की टीम की मदद लेकर आग पर काबू पाया गया। 

रविवार को ही जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम बहुनवागांव में गन्ने की फसल पर आग लगी थी, जिसे दमकल की टीम ने लोगों की मदद से काबू पाया। नगर सेनानी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में 7 दिन में आग लगने की 6 घटनाएं हो चुकी हैं। बताया गया कि कई घटना फसल अवशेष जलाने की वजह से भी हो रही है।

घंटों मशक्कत करनी पड़ी, घायल को रायपुर भेजा 
बेमेतरा थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि मौके पर आगजनी की घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी व टीम पहुंच चुकी थी। घायल को जिला अस्पताल में उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। आग पर काबू पाने में 4 घंटे का समय लगा। वहीं मौके पर आवागमन दुरूस्त कराने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरु कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news