बलौदा बाजार

हाईटेक बस स्टैंड बनाने की तैयारी, कुकुरदी में जमीन चिन्हांकित
08-Apr-2024 2:54 PM
हाईटेक बस स्टैंड बनाने की तैयारी, कुकुरदी में जमीन चिन्हांकित

40 साल बाद नगर के लोगों का सपना पूरा होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अप्रैल। 
भाटापारा रोड पर स्थित कुकुरदी के पास खसरा नंबर 290/1 की सवा एकड़ भूखंड में शहर का आधुनिक और हाईटेक बस स्टैंड बनाए जाने की तैयारी है। व्यवस्थित और यात्री बसों की जीपीएस सिस्टम से लेकर संचालित करने के लिए भविष्य के प्लान के तहत बस स्टैंड बनाए जाने की योजना तैयार कर ली गई है।

फरवरी में ही इसके लिए जमीन चिन्ना अंकित जमीन चिन्हांकित कर ली गई थी, इस बस स्टैंड में सभी मूलभूत सुविधाओं के अलावा जीपीएस और वाईफाई जैसे सुविधा होगी। यात्रियों की अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर सरकार का जोर है। जिसकी रूपरेखा आर्किटेक्ट द्वारा तैयार की जा रही है। राजस्व राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने स्वयं इसके लिए पहल की है। इसकी लागत कितनी होगी, यह विस्तृत इस्टीमेट बनाने के बाद स्पष्ट होगा।

नाम नया बस स्टैंड, लेकिन 40 साल पुराना
नाम आज भी नया बस स्टैंड है, पर यह 40 साल पुराना पिपराहा तालाब के पास में बसे पुराने बस स्टैंड को जब मुख्य मार्ग पर लकड़ी टाल के सामने स्थानांतरित कर तत्कालीन विधायक नरेंद्र मिश्रा के हाथों शहर वासियों को समर्पित किया गया था। वह ऐसा समय था, जब बारिश में नवनिर्मित बस स्टैंड की दलदल बन जाता था। स्टैंड पर उतरने के बारे में सोच कर लोगों की नाक भी सिकुड़ जाती थी। बस स्टैंड पर ऐसी कोई उल्लेखनीय सुविधा नहीं है, जिसके चलते लोग वहां पर जाना पसंद करें। इसके पहले इस ओर न तो अधिकारी कर्मचारी और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे थे। जबकि यहां से प्रतिदिन 120 बसों का संचालन होता है।

हाईटेक बस स्टैंड में मिलेगी यह सुविधाएं
प्रभावित हाईटेक बस स्टैंड के लिए जिन सुविधाओं का प्रस्ताव किया गया है। इसमें जो प्रमुख चीज हैं वह है फूड प्लाजा एसीी कैंटीन के साथ ही ऐसी वेटिंग हॉल पैसेंजर डोर मैट्रिक बस प्लेटफार्म टूरिज्म इनफॉरमेशन सेंटर वॉटर प्यूरीफायर मॉडल टॉयलेट के साथ ही चालक परिचालक के लिए विश्राम गृह आदि सुविधा यात्रियों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए टीवी आदि की सुविधा होगी। सूचना तंत्र की मजबूत करने के लिए डिस्प्ले बोर्ड के साथ आधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगेगा। साथ ही टैक्सी आदि के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।

मुख्य मार्ग पर 14 निजी बैंक, कई सरकारी दफ्तर भी 
नगर के मुख्य मार्ग पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि बस स्टैंड नगर के बाहर हो बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर है और इसी 3 किलोमीटर के मुख्य मार्ग में यातायात का दबाव रहता है। मुख्य मार्ग पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सहित कुल 14 निजी बैंक हंै। प्रतिदिन दर्जन भर स्कूलों के छात्रों की भीड़ और बसे मुख्य मार्ग से ही होकर गुजरती है। 

तहसील कार्यालय जनपद कार्यालय संयुक्त जिला कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय के दर्जनों कार्यालय जाने वाले की भीड़ भी इसी मुख्य मार्ग से ही होकर जाती है। फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया वेयर हाउस भी इसी मार्ग पर है। इसकी बड़ी-बड़ी ट्रकों पर नो एंट्री का नियम लागू नहीं होता। ये ट्रकें बेधडक़ सडक़ों पर दौड़ती रहती हैं। सडक़ों के दोनों और कई व्यावसायिक परिसर नर्सिंग होम और अस्पताल हैं। जिसकी वजह से शहरवासी हो या बाहर से आने वाले इसी मार्ग से जाते हैं।

पूर्व के प्रस्ताव फाइलों से ही बाहर नहीं आ पाए 

पूर्व की घोषणाओं में उन घोषणाओं में वर्तमान बस स्टैंड को हाईटेक बस बनाने के लिए भी एक घोषणा हुई थी। नई जगह की बजाय वर्तमान बस स्टैंड को ही हाईटेक बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था मगर वह प्रस्ताव फाइलों में ही बाहर नहीं आ पाया।

आचार संहिता हटते ही प्रक्रिया पूरी होगी- मंत्री 
मामले में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का कहना है कि क्षेत्रों के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए बस स्टैंड का स्थान चिन्हांकित करने के बाद निर्माण शुरू करने के लिए कुछ प्रारंभिक प्रक्रियाएं बाकी हैं। जिसे आचार संहिता हटने के बाद पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news