बेमेतरा

घर परिवार ही बच्चों की होती है प्रथम पाठशाला-सावित्री
08-Apr-2024 3:10 PM
घर परिवार ही बच्चों की होती है प्रथम पाठशाला-सावित्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अप्रैल।
शासकीय प्राथमिक शाला जामगांव में अंगना म शिक्षा 4.0 की मार्च की बैठक आयोजित की गई। इसमें कक्षा पहली और दूसरी में पढऩे वाले बच्चों की माताओं को मार्च में किए जाने वाली गतिविधियों को शाला की नवाचारी शिक्षिका सावित्री साहू ने बताया।

सावित्री साहू ने बताया कि मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है और घर-परिवार ही बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है। साथ ही साथ बच्चे अधिकांश समय अपनी माताओं के साथ ही गुजारते हैं। बच्चे जब अपनी माता को शामिल कर अध्ययन करते हैं तो उन्हें सीखने में आसानी होती है। बच्चे बिना किसी भय के अपनी बातों को अपने पालकों से साझा करते हैं। 

मार्च की गतिविधियों को कराने से पहले माताओं से पहले की दो माह जनवरी और फरवरी की गतिविधियों के बारे में फीडबैक लिया गया। जिसमें बम्लेश्वरी बाई और हीरा बाई ने बताया कि उक्त सभी गतिविधियों को जब उन्होंने अपने घरों में अपने बच्चों के साथ मिलकर किया तो बच्चों को सीखना आसान हो गया है और अब बच्चों को ठीक से पढऩा-लिखना भी आ रहा है। गणित गतिविधियों से बच्चे आसानी से संख्यों की पहचान कर पा रहे हैं और जोडऩे व घटाने में आसानी हो रही है। 

पूर्णिमा यादव ने बताया कि अब बच्चों के साथ वह रोज चित्रों को लेकर चर्चा करती है और आस-पास की चीजों के बारे में भी अपने बच्चों को बताती हैं। 
मार्च में भाषायी गतिविधि रिंग फंसाओ नाम बताओ की गतिविधि माताओं से कराई गई। जिसमें अपने आस-पास की छोटी-छोटी वस्तुएं जैसे कटोरी, चम्मच गिलास, माचिस के डिब्बा, आदि चीजों को रिंग में फंसाना है और बच्चों से उसके बारे में बातें करनी है और साथ ही साथ वस्तु के नाम को भी बच्चों से लिखवाना है और नहीं लिख पाने की स्थिति में बच्चों को लिख कर दिखाना है और सिखाना है। गणित गतिविधि में गोटा का खेल माताओं को खिलाया गया। जिसमें बच्चों को अपने माताओं द्वारा दो पारी में खेली गई और जीती गई गोटों की संख्याओं को जोडक़र बताना है और साथ में लिखकर अपनी माताओं को बतानी है। 

साथ में गुणा सिखाने के लिए समान संख्या समूह बनाने की अवधारणा को भी माताओं को बताई गई। जिससे बच्चों को पहाड़ा बनाने में आसानी होगी। 
बैठक में भाग लेने वाले पालकों में लक्ष्मी साहू, मधु साहू, मुखित विश्वकर्मा, नीरा यादव, संतोषी साहू, रामेश्वरी साहू, द्रोपती साहू, नूतन साहू, लीला बाई, चंद्रप्रकाश, दुर्गा यादव संस्था के प्रधान पाठक जसपाल साहू सहायक शिक्षक सुरेंद्र पाल यादव संतोष साहू शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news