कोण्डागांव

शहीद शिवलाल नेताम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा
08-Apr-2024 9:55 PM
शहीद शिवलाल नेताम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा

कोंडागांव, 8 अप्रैल। 188 बटा. सीआरपीएफ द्वारा 7 अप्रैल को कमाण्डेन्ट भवेष चौधरी के निर्देेेशन में ग्राम पतोड़ा फरसगॉव में शहीद शिवलाल नेताम की पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शहीद के प्रतिमा पर पुश्प एवं माला भेंट कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी पत्नी हेमलता नेताम को सभी अधिकारियों द्वारा उपहार स्वरूप शॉल व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया।

शहीद षिवलाल नेताम, गा्रम पतोड़ा, फरसगांव के निवासी थे, जो अपने ड्यूटी के दौरान 7 अप्रैल 2020 को जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गये थे।

 इस दौरान शहीद शिवलाल नेताम के परिवारजन एवं 188 बटा. के अधिकारी अभिजीत काले उप कमाण्डेन्ट, चिकित्सा अधिकारी डॉ.राहुल चंन्द्रन,  श्री विवेकानन्द सहा.कमा. ग्रुप केन्द्र रायपुर व भूतपूर्व सैनिकों के साथ -साथ 188 बटा0 के जवान एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इस अवसर पर अभिजीत काले उप कमाण्डेन्ट ने अपने उद्बोधन के दौरान शहीद के परिवार वालो सांत्वना देते हुए कहा कि सीआरपीएफ आपकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर है एवं आपके परिवार की कुशलता की कामना करते हंै।


अन्य पोस्ट