बेमेतरा

पुलिस कर्मी सीख रहे इलाज करना ताकि कर सकें पीडि़तों की मदद
09-Apr-2024 2:38 PM
पुलिस कर्मी सीख रहे इलाज करना ताकि कर सकें पीडि़तों की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्राथमिक सहायता व उपचार प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को पुलिस लाइन में किया गया। सीएमएचओ डॉ. चुरेंद्र ने बताया कि प्राथमिक सहायता, उपचार प्रशिक्षण का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है, जिसके तहत प्रशिक्षण का द्वितीय चरण 9, तृतीय चरण 15 व चतुर्थ चरण 16 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण मॉस्टर ट्रेनर डॉ. रैना अग्रवाल व डॉ. नरेश जागड़े देंगे।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पुलिस स्टाफ को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने व खानपान समय पर करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल स्वस्थ रहेगा तो आमजन को बेहतर सेवा प्रदान करना अधिक सरल होगा व आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक सहायता, उपचार का प्रशिक्षण उनके स्वयं के लिए भी अत्यावश्यक है, ताकि वे स्वयं का और आमजनों को भी आवश्यकता पडऩे पर प्राथमिक उपचार सहायता उपलब्ध करा सकें। इसके साथ ही कुत्ते के काटने, सर्पदंश व दुर्घटना प्रकरणों में खून बहाव होने से पीडि़त को तत्काल किसी प्रकार का प्राथमिक उपचार दे सकें।

सीपीआर देने के तरीके भी जान पाएंगे  
एसपी रामकृष्ण साहू ने पुलिस बल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी स्वास्थ्यगत आपातकाल स्थिति होने पर सबसे पहले पुलिस पहुंचती है। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम। अत: पुलिस जवानों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, जिसमें सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन), दुर्घटना प्रकरणों में पीडि़त व्यक्ति को उठाने से बेहतर गाड़ी में बैठाने इत्यादि उसभी स्टेप अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस छोटी-छोटी बातों को ध्यान में अमल करने से बहुतों की जान जोखिम से बचाया जा सकता है। अत: प्रथम उपचारी का प्रशिक्षण प्रत्येक पुलिस जवान के लिए आवश्यक है। उपेन्द्र सिंह सेंगर, जिला संगठक ने बताया गया कि प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण के प्रथम चरण में जिले के 50 पुलिस जवानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी क्रम में 50-50 के बैच में अन्य चरणों के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, लता बंजारे, आरआई मनीष सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की, प्रशिक्षण अधिकारी अमित दीक्षित उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news