बेमेतरा

मतदान एक राष्ट्रीय पर्व, हमें प्रतिनिधि चुनने का अधिकार-पल्टा
09-Apr-2024 3:37 PM
मतदान एक राष्ट्रीय पर्व, हमें प्रतिनिधि चुनने का अधिकार-पल्टा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अप्रैल।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिले में अनेक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय शासकीय पं. जवाहर लाल नेहरु कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शहीद दिवस की श्रृंखला में सोमवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ.अरुणा पल्टा ने कहा कि सभी पात्र मतदाता मतदान अवश्य करें। गांव में लोग मतदान को त्यौहार की तरह मनाते हैं। यह भी एक तरह का राष्ट्रीय पर्व है। यहां हम सब को अपने क्षेत्र का सही प्रतिनिधि चयन करने का मत के जरिए अधिकार दिया गया है। हमें इस का पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता कम दिखाई दी। तब निर्वाचन आयोग ने 2009 में स्वीप कार्यक्रम प्रारंभ किया।

हैलो वोटर्स के नाम से चल रहा वेब रेडियो, डाउनलोड करें 
कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने बताया कि नए मतदाताओं को जागरुक करने के लिए हैलो वोटर्स के नाम से एक वेब रेडियो भी भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि सभी अपने मोबाइल में हैलो वोटर्स एप डाउनलोड करें। कोई भी मतदाता लिंक पर क्लिक कर निर्वाचन से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संदेश, चुनाव की कहानियां, उत्साहवर्धक गीत, लोकतंत्र एक्सप्रेस, हम किसी से कम नहीं, मतदान में विश्वास, एक भी वोटर छूटे ना, रेडियो ट्रेवलॉग, मस्ती-दोस्ती मतदान, मत एवं मतदान जैसे कई कार्यक्रम 24 घंटे संचालित होते हैं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

स्वच्छता कार्यक्रम व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया
ज्ञात हो कि बीते दिवस स्वच्छता कार्यक्रम व मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। 6 अप्रैल को भाषण, निबंध, वाद-विवाद, स्वच्छता पर लघु वीडियो प्रदर्शन व चर्चा, क्विज प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 7 अप्रैल को पोस्टर, बैनर, स्लोगन, गोदग्राम कोबिया में स्वच्छता कार्यक्रम व मतदाता जागरुकता का आयोजन किया गया। सोमवार को स्वच्छता रैली, मतदाता जागरुकता शपथ, सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार व रंगोली का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र, छात्राओं व शिक्षकों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल सह सीईओ जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल, प्राचार्य पीपी चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news