दन्तेवाड़ा
चैत्र नवरात्रि: दंतेश्वरी मंदिर में आकर्षक सजावट
09-Apr-2024 10:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 अप्रैल। प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों में शुमार दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी।
उल्लेखनीय है कि नवरात्रि पर्व के दौरान इस मंदिर में दूर-दूर से भक्ति दंतेश्वरी दर्शन हेतु पहुंचते हैं। इसके साथ ही अपनी मनोकामना की पूर्ति का वर मांगते हैं।
मंदिर समिति के अनुसार चैत्र नवरात्रि हेतु ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। इनमें घी ज्योति के 896 कलश और तेल ज्योति के 3097 कलश प्रज्वलित किए गए हैं।
मंदिर परिसर रोशनी से सराबोर
नवरात्रि के दौरान जय स्तंभ चौक से मंदिर के भीतर तक विशेष सजावट की गई है। नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में मां शैलपुत्री की विशेष पूजा की गई। देवी को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इसी क्रम में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे