रायगढ़
बाइक पर शराब परिवहन, आरोपी गिरफ्तार
10-Apr-2024 9:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 10 अप्रैल। बाइक पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी से 35 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
मंगलावार की रात्रि पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर बाईपास रोड राठौर चौक के पास मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर के डिक्की में शराब परिवहन कर रहे आरोपी मनोज कुमार गबेल (52) को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी शराब (6300 उस), जुमला कीमती 3,150 का जब्त किया गया है।
आरोपी पर पुलिस चौकी खरसिया में 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे