रायगढ़

कार्मेल के बाद अब दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल की बारी
10-Apr-2024 9:27 PM
कार्मेल के बाद अब दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल की बारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 अप्रैल। सीबीएसई बोर्ड को लिखे अपने शिकायत पत्र में अभिभावक ने सभी पालकों को होने वाली परेशानी से रूबरू कराया है तथा बोर्ड एवं जिला प्रशासन से इनकी नकेल कसने की गुहार लगाई है।

ज्ञात हो कि कार्मेल स्कूल द्वारा अपने छात्रों को निश्चित दुकान से ही गणवेश एवं किताबें सिर्फ सिंधु बुक डिपो से ही खरीदने का फरमान जारी किया गया था। जिसकी शिकायत छात्र नेताओं ने विभाग को की गई है एवं शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्कूल को नोटिस जारी किया है। आज एक अन्य विद्यालय डीडब्ल्यूपीएस दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के एक अभिभावक ने भी कलेक्टर एवं सीबीएसई बोर्ड को विद्यालय के अनियमितताओं के संबंध में शिकायत की है जिस पर विभाग ने जांच टीम गठित कर संबंधित विद्यालय की जांच करने का आदेश दिया है।

शिकायतकर्ता अभिभावक ने बताया कि विगत दो वर्षों से उनके बच्चे इस स्कूल में अध्ययनरत हैं एवं पढ़ाई के गुणवत्ता के मामले में स्कूल काफी अच्छी है पर इनके मैनेजमेंट का रवैया पालकों के प्रति काफी रुष्ट एवं उदासीन है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मौखिक रूप में कई बार शिकायत की थी जो की छात्रहित को लेकर थी चाहे वो किताबों को लेकर हो या लेट फीस को लेकर, परंतु विद्यालय ने उस पर संज्ञान लेना छोडक़र लिखित आवेदन देने एवं विद्यालय में उपस्थित होने को कहा गया। इस प्रकार के जवाब एवं उदासीन रवैये को देखते हुए पालक ने जिला कलेक्टर को एवं बोर्ड को निवेदन किया तथा कार्रवाई की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news